दोस्त, तुम्हारे साथ बाँटने से
जिन्दगी की हर खुशी हो जाती है दुगनी,
हर गम हो जाता है आधा,
राह की बडी से बडी मुश्किल भी
लगने लगती है आसान, और
हर कमी जैसे हो जाती है पूरी…
तुम्हारे साथ बिताया हुआ
एक-एक पल होता है किसी
उत्सव जैसा–
बेहद खूबसूरत और यादगार,
अपने चारों तरफ मुस्कुराहटों की
रौशनी बिखेरता हुआ,
गुजरे हुए हर लम्हें को
रंग-बिरंगी यादों के फूलों से
महकाता हुआ…
दोस्त, तुम्हारी दोस्ती
मेरे जीवन का
सबसे अनमोल तोहफा है!
(सौजन्य: Hallmark)
WAH KAYA BAT HE.
WAH KAYA BAT HE
JI YO JI YO
दोस्त, तुम्हारी दोस्ती
मेरे जीवन का
सबसे अनमोल तोहफा है!
vah vah……..
Nishit Joshi