मैं पत्ता हूं
चलो माना
मैं फूल नहीं
पत्ता हूं
मगर
पत्ता ही तो
सजाता है फूल को
संग रह कर मान बड़ाता है
मुरझाने से बचाता है
पत्ता
ढाल है फूल की
साथी भी है सलोना
बन जाता है कभी
उसकी गोद
तो कभी पालना भी
पत्ता
जूझता हवाओं से
मिट्टी से जल, सूर्य से रोशनी बटोरता
गुप छुप गुप छुप
खाद बनाता, उसे खिलाता
रिझाता; यह पत्ता ही तो है
जो पालता है फूल को
मगर
फूल,
यूं ही इठलाता, मगरुर सा
भूल जाता कि
वह ऋणी है किसी और का
हक से ले लेता है
पोषण स्नेह अनुराग
सानिध्य और सत्कार भी
नहीं लौटाता
किसी अपने का प्यार भी
फूल मुरझा कर गिर जाता है
मिट्टी में मिल जाता है
पत्ता
फिर से बाट जोहता है
फूल की