
हर तरफ़ तेज़ आँधियाँ रखना
बीच में मेरा आशियाँ रखना
.
धूप छत पर हो, हवा कमरे में
लॉन में शोख़ तितलियाँ रखना
.
चाँद बरसे तसल्लियों की तरह
घर में दो-चार खिड़कियाँ रखना
.
अपनी दुनिया है दिल-फ़रेब बहुत
एक दिल को कहाँ कहाँ रखना
.
तूम रहोगे, जहाँ ज़मीं है तेरी
मैं जहाँ हूँ, मुझे वहाँ रखना
.
लफ़्ज़ मिल जाएँ तो बयाँ होगा
होंट काँपे तो उँगलियाँ रखना
.
बाँह फैले तो तुम को छू आए
फ़ासला इतना दरमियाँ रखना
.
मेरे लफ़्ज़ों में दर्द दे या रब
मेरे मुँह में मेरी जुबाँ रखना
.
( ध्रुव गुप्त )