दीवारों-दर से – निदा फाजली
दीवारों-दर से उतर के परछाइंयाँ बोलती हैं
कोई नहीं बोलता जब तन्हाइयाँ बोलती हैं
.
परदेस के रास्तों में रुकते कहाँ हैं मुसाफिर
हर पेड कहता है किस्सा, खामोशियाँ बोलती हैं
.
मौसम कहाँ मानता है तहजीब की बंदिशों को
जिस्मों से बाहर निकल के अंगडाइयाँ बोलती हैं
.
इक बार तो जिन्दगी में मिलती है सबको हुकूमत
कुछ दिन तो हर आईने में, शहजादियाँ बोलती हैं
.
सुनने की मुहलत मिले तो आवाज है पत्थरों में
उजडी हुई बस्तियों में आबादियाँ बोलती हैं
.
( निदा फाजली )
Good.
Good.